जमीनी विवाद को लेकर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे इमरान खान

जमीनी विवाद को लेकर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे इमरान खान

उत्तराखण्ड वाणी/संपादक/राहुल वर्मा

जमीनी विवाद को लेकर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंचे इमरान खान

देहरादून कारगी क्षेत्र में जमीनी मसले को लेकर चल रहे विवाद में इमरान खान द्वारा दृतीय पक्ष पर लगाए गए कुछ गंभीर आरोप जिसकी जांच का ज्ञापन देहरादून जिलाधिकारी और एस एस पी के यहां भी इमरान खान तथा उनके अन्य साथियों द्वारा दिया गया। जिसमे प्रार्थी का आरोप है की उसकी संपत्ति पर कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से कूड़ा डालने सरकारी जमीन को विक्रय करने के संबंध पर तथा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थी की उपरोक्त वर्णित भूमि पर असगर पुत्र अख्तर, अब्दुल मलिक पुत्र मुख्तियार, गुलतस्वर पुत्र अकबर, इमरान व इकराम दोनो पुत्रगण यूसुफ, इरशाद पुत्र कालू, फरमान उर्फ गुज्जर, पुत्र अब्बू व अन्य समस्त निवासी कारगी ग्रांट, देहरादून पिछले काफी समय से प्रार्थी की उपरोक्त वर्णित भूमि पर कूड़ा इत्यादि डाल रहे है और मना करने पर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते है। भूमि पर बहुत अधिक कूड़ा पड़ा रहने से बरसात में कई प्रकार की बीमारियो का खतरा पैदा हो गया है जिसे देखते हुए प्रार्थी ने कुछ मजदूरों को लगाकर सफाई के लिए लगा दिया और सफाई कार्य में लगे मजदूर ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर आदि के साथ प्रथम पक्ष ने गाली गलोच करने लगे और प्लॉट पर पड़ा कूड़ा उठाने नही दिया। लड़ाई झगड़ा करके उक्त मजदूरों एवं ड्राइवर तथा हेल्पर को मौके से भगा दिया। हालांकि इनका मामला कई दिनों से चल रहा है जिसमे दोनो पक्षों ने थाना पटेल नगर में तहरीर दी हुई है। जिसके बाद दोनो पक्षों की जांच चल रही है। दूसरे पक्ष ने भी लगाए गंभीर आरोप । इसी मुद्दे को लेकर आज फिर इमरान खान ने एस एस पी व जिलाधिकारी से लगाई गुहार।